धनबाद : बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-5 के सिजुआ-मोदीडीह कोलियरी में संचालित तेतुलमुड़ी कोलडंप में वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग और बमबाजी हुई है।
बताया जा रहा है कि बीसीसीएल एरिया-5 के सिजुआ-मोदीडीह कोलियरी में तेतुलमुड़ी कोलडंप में वर्चस्व को लेकर एटक ढुल्लू महतो और संयुक्त मोर्चा के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान 20 से 25 राउंड फायरिंग और बमबाजी की गई। घटनास्थल से छह जिंदा बम और कई खोखा को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने बरामद किया है। झड़प के दौरान दोनों पक्ष के समर्थकों ने मजिस्ट्रेट और मीडिया की गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया। झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए है और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।