Dhanbad: शुक्रवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन के संयुक्त नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया।जेल में छापेमारी के लिए पदाधिकारियों के अलावा पुरुष तथा महिला आरक्षी भी शामिल रहे। अलग-अलग टीम बनाकर सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल तथा अस्पताल आदि की जांच की गई।
निरीक्षण के क्रम में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मंडल कारा की व्यवस्था, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई घर तथा कैदियों से मुलाकाती की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर छापेमारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उक्त निरीक्षण आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने एवं रूटीन जांच के संदर्भ में किया गया। इस टीम में Dhanbad सिटी एसपी अजित कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर, डीएसपी ट्रैफिक, के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहें।