रांची: राज्य के दो महिला आईएएस अधिकारी के नाम से फेक वॉट्सअप अकाउंट बनाया गया है। धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा और हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय की के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर कई लोगों को मैसेज भेजे गए है। दोनों अधिकारियों के नाम और तस्वीर को लगाकर बनाये गए वॉट्सअप अकाउंट से लोगों को मैसेज भेजे जाने की जानकारी के बाद दोनों अधिकारियों ने उक्त नंबर को ब्लॉक करने का संदेश जारी किया है।
रांची में सेक्स रैकेट को लेकर छापेमारी, अरगोड़ा इलाके के एक होटल में पुलिस की रेड
धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के नाम एवं तस्वीर का प्रयोग कर बनाया फेक व्हाट्सएप अकाउंट
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है। फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर +94 785948722 है।
इस संबंध में जिला उपायुक्त ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आए और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करे।
हजारीबाग उपायुक्त की फेक व्हाट्सएप आईडी से लोग रहे सावधान +94 782883934 नंबर से किसी प्रकार के संदेश प्राप्त होने पर उक्त नंबर को ब्लॉक कर दे
उपायुक्त नैंसी सहाय के फोटो युक्त फेक व्हाट्सएप आईडी बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से यह अपील की है कि उक्त व्हाट्सएप नंबर से किसी प्रकार के संदेश या मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दे तथा उक्त नंबर को ब्लॉक कर दे।
अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति उपायुक्त की फेक व्हाट्सएप आईडी का उपयोग कर रहा है, तो आपको तुरंत निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए:
1. पुष्टि करें: सबसे पहले, यह पुष्टि करें कि व्हाट्सएप आईडी वास्तव में फेक है और उपायुक्त की आधिकारिक आईडी नहीं है।
2. सूचित करें: उपायुक्त कार्यालय को इस बारे में सूचित करें और उन्हें फेक आईडी के बारे में बताएं।
3. पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं: फेक आईडी का उपयोग किसी गलत उद्देश्य के लिए किया जा रहा है,तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।
4. व्हाट्सएप को रिपोर्ट करें: व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फेक आईडी की रिपोर्ट करें।
5. अन्य लोगों को सूचित करें: अपने परिचितों और अन्य लोगों को इस फेक आईडी के बारे में सूचित करें, ताकि वे भी सावधान रहें।