हजारीबागः 72 घंटे बाद भी अवैध खान में लापता तीन लोगों का पता नहीं चल पाया है । लगातार पानी निकालने की कोशिश चल रही है । स्थानीय मुखिया दिनेश साव ने बताया कि पानी लगातार निकाला जा रहा है लेकिन तीन लोगों का पता नहीं चल पाया है । गौरतब है कि जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडाबेर एवं बारियातु सीमावर्ती इलाके में स्थित खावा नदी के किनारे एक अवैध कोयला खदान में बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे बड़ा हादसा हो गया। अचानक बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी खदान में घुस गया और उसमें काम कर रहे तीन ग्रामीण – प्रमोद साव, उमेश कुमार श और नौशाद – खदान के अंदर ही फंस गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों ग्रामीण खदान से पानी निकालने की मशीन बाहर निकालने की कोशिश में थे, तभी अचानक पानी का तेज बहाव अंदर घुस गया और वे उसमें फंस गए। घटना के 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। खोजबीन का कार्य लगातार जारी है, लेकिन सफलता अब तक हाथ नहीं लगी है।
इस गंभीर घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह हादसा अवैध माइनिंग की देन है और प्रशासन की विफलता को उजागर करता है। उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों ग्रामीणों की जलसमाधि हो गई है। जिस प्रकार से कोयले का अवैध उत्खनन हो रहा है, वह चिंताजनक है और प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। हजारीबाग में अवैध खनन का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है, जिस पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।”