दिल्लीः बीजेपी ने अपनी आठवीं सूची जारी कर दी है । सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है गुरुदासपुर सीट को लेकर जहां बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया गया है । सनी देओल की जगह दिनेश सिंह बब्बू को टिकट मिला है ।
बीजेपी ने ३० मार्च को जिन 11 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, उसमें भर्तृहरि महताब, रवनीत सिंह बिट्टू, सुशील कुमार रिंकू और परनीत कौर जैसे कई नेताओं के नाम हैं। ये सभी हाल ही में अलग-अलग दलों से भाजपा में शामिल हुए थे। सभी को उन सीटों से ही चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिनका वे मौजूदा लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरणजीत सिंह संधू को भी बीजेपी ने अमृतसर से मौका दिया है जबकि पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी तरणजीत कौर चुनाव लड़ेंगीं ।