रांची : निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर के पुलिस अधीक्षक पर बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। इससे पहले आयोग ने देवघर एसपी पर लगाए गए आरोपों की जांच करने का आदेश आईजी को दिया था।इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दुमका आईजी, पलामू डीआईजी और रांची ग्रामीण एसपी का भी पद भरने के लिए पैनल मांगा है।
चुनाव आयोग ने अजीत पीटर डुंगडुंग की जगह नये एसपी के लिए राज्य सरकार से पैनल मांगा है। बताया जा रहा है कि तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को बीजेपी सांसद और गोड्डा से उम्मीदवार निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। इसकी शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा सकता है। इस शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद आयोग ने देवघर के एसपी को हटाने का आदेश दे दिया है।