डेस्कः राजनीतिक गलियारों में फर्जी जय शाह के कॉल आने की खबरें चर्चा में है। एक व्यक्ति ने कई विधायकों को फोन कर मंत्री पद का ऑफर और 4 करोड़ रुपये भी ऑफर किये। मणिपुर से लेकर उत्तराखंड के विधायकों के बीच फर्जी फोन कॉल चर्चा का विषय बना हुआ है। मणिपुर पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने कई विधायकों को कॉल कर मंत्री और पैसे का ऑफर दिया। यही नहीं उत्तराखंड के विधायक से पार्टी के लिए 5 लाख रुपये चंदा भी मांगा।
10 साल के मासूम क्षितिज की मां के साथ था सिपाही का अवैध संबंध! बच्चे ने देख लिया इसलिए आंखे फोड़ दी,उंगलियां तोड़ी फिर चाकू से गोद कर की हत्या
इस मामले पर उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि बीजेपी विधायक आदेश चौहान को फोन करके पार्टी के लिए 5 लाख रुपया चंदा के रूप में मांगा गया। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा के साथ मिलकर उत्तराखंड के लिए फैसले लेने का काम सौंपने की बातें कही गई।
पूर्व मंत्री को डराता था उनका सरकारी बंगलाः भूत-प्रेतों का है वास, बच्चे के रोने की आती थी आवाजें!
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिपुर के विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत सिंह के पास भी उस व्यक्ति ने फोन किया था और खुद को जय शाह बताते हुए सरकार बनाने के लिए चार करोड़ रुपये मांगे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने द हिंदू को बताया कि उन्हे वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। इस नंबर की कोई प्रोफ़ाइल पिक्चर नहीं थी। जब मैंने उस नंबर पर वापस कॉल किया, तो उस व्यक्ति ने ख़ुद को जय शाह बताया और सरकार बनाने के लिए 4 करोड़ रुपये मांगे। मैंने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
ज्ञानेश कुमार देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त, राम मंदिर ट्रस्ट में केंद्र के प्रतिनिधि रह चुके है नये CEC
गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर ठगने की कोशिश उत्तराखंड में भी की गई। इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, हरिद्वार के भेल रानीपुर से विधायक आदेश चौहान की तरफ़ से 16 फ़रवरी को FIR दर्ज कराई गई।इस FIR में कहा गया कि उन्हें 14 फ़रवरी को रात 12.30 बजे जय शाह होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन पहुंचा।
कॉल करने वाले ने दावा किया कि BJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में व्यस्त हैं। ऐसे में अमित शाह ने उन्हें BJP के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा के साथ मिलकर काम करना होगा। उत्तराखंड के लिए फ़ैसले लेने होंगे। FIR के मुताबिक़, कॉल करने वाले ने आगे कहा,हरीश नड्डा ने मुझसे आपके बारे में बात की थी। मुझे पार्टी फंड में वित्तीय योगदान की उम्मीद है. जिसकी व्यवस्था 14 फ़रवरी को शाम 5 बजे तक दिल्ली में करनी होगी।