दिल्ली से उड़ान भर रहे एक विमान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान खराब मौमस की चपेट में आ गया। इससे विमान को झटके लगे और विमान को लैंड कराने की बजाय फिर से उड़ान भरनी पड़ी। दरअसल, एनसीआर में रविवार शाम को तेज आंधी और बारिश से मौसम बदल गया। पालम इलाके में रविवार को आई आंधी का जोर सबसे ज्यादा देखा गया। पालम इलाके में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चली। आंधी का असर हवा में उड़ रहे एक इंडिगो की फ्लाइट पर भी पड़ा। खराब मौसम के कारण रविवार शाम को रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को लैंडिंग रोकनी पड़ी।
रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6313 के पायलट को स्थिति सुधरने तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा। आंधी के कारण विमान में बैठे लोगों को झटके महसूस हुए। इसके कारण पायलट को विमान को फिर से ऊपर लेना पड़ा जबकि विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। विमान हवा में कई चक्कर लगाने के बाद जब मौसम में सुधार हुआ तब सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। पायलट ने बताया कि हवा की स्पीड 80 किलोमीटर/घंटा तक थी।
हजारीबाग में उग्रवादियों ने बीजीआर कंपनी के दो वाहन फूंके, गोलीबारी में युवक हुआ घायल
मौसम विभाग की ओर से साझा किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक, पालम इलाके में तूफानी हवा की स्पीड 96 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। प्रगति मैदान में हवा की अधिकतम गति 81 और सफदरजंग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे रही। बीते 30 दिनों में रविवार को आई आंधी सबसे ज्यादा तेज रही। इससे पहले 25 मई को आई हवा की गति 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रिकॉर्ड की गई थी। इससे पहले की रिपोर्टों में हवा की स्पीड कुछ कम बताई गई थी।
#WATCH | An IndiGo flight number 6E 6313 from Raipur to Delhi experienced turbulence due to a duststorm, prompting the pilot to climb up again when the aircraft was about to touch down at Delhi airport. The aircraft landed safely at Delhi airport after making many circuits in the… pic.twitter.com/TtDUwIH79b
— ANI (@ANI) June 1, 2025
विमान में बैठे एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विमान के बीच हवा में हिलने के दौरान टर्बुलेंस को कैद किया गया है। वीडियो में विमान को लग रहे झटके साफ नजर आ रहे हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा विमान को उतरने की अनुमति दिए जाने के बाद विमान अंततः दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कर सका। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में दो दिन और आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
झारखंड शराब घोटाला मामले में उत्पाद सचिव, पूर्व आयुक्त सहित 15 लोगों को एसीबी ने भेजा समन