हजारीबागः जिला के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पगार ओपी थाना क्षेत्र के पांडू गांव में रविवार की रात करीब आठ बजे उग्रवादियों ने उत्पात मचाया। टीएसपीसी से जुड़े उग्रवादियों ने केडी परियोजना के कोयला उत्पादन में लगी बीजीआर कंपनी के दो वाहनों पर गोलीबारी कर आग के हवाले कर दिया। इससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गये। इस घटना में गोलीबारी से एक युवक घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरिडीह में दीवार गिरने से पिता-पुत्र मलबे में दबे, बेटे की मौके पर मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
घटनास्थल से संगठन के सब जोनल कमांडर कौशल जी के नाम से पत्र भी बरामद हुआ है। पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि एनटीपीसी, सीसीएल, एलएंडटी और अन्य डीओ होल्टर कंपनियां बिना संगठन से बातचीत के कार्य शुरू न करें, वरना इससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
साइबर फ्रॉड कवर वाले बीमा लाएं कंपनियां, वित्त मंत्रालय का निर्देश; जानिए होगा लोगों को फायदा
घटना की सूचना मिलते ही पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। घटना के बाद क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।