रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दो दिनों के दौरे पर एक बार फिर से दिल्ली पहुंच गए है। कोलकाता के रास्ते चंपाई सोरेन की एक हफ्ते के अंदर ये दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछली यात्रा के दौरान चंपाई सोरेन ने कहा था कि वो निजी काम से दिल्ली आये है।
चंपाई सोरेन बहुत बड़े लीडर, 5-6 महीने से होती रही है बातचीत, मैं चाहता हूं हेमंत भी BJP के साथ आएं-हेमंता बिस्व सरमा
सोमवार को चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंचे है और होटल ताज पैलेस में रूके हुए है। मीडिया से बातचीत के दौरान चंपाई सोरेन ने बताया कि बीजेपी के किसी नेता से मुलाकात नहीं है, जो भी फैसला होगा वो बता दिया जाएगा, दिल्ली में दो दिन ठहरेंगे।
दिल्ली पहुंचकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि "बीजेपी में अभी किसी से मुलाकात नहीं, जल्द ही जो फैसला होगा बताया जाएगा।" pic.twitter.com/UsKZNBquYi
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 26, 2024
डॉक्टर इश्तियाक ने फौजी ट्रेनिंग के लिए बुलाया था उस्ताद, कटकी के बाद बना स्लीपर सेल का सरगना
पिछले बार जब चंपाई दिल्ली आये थे तो उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने निकलकर आई थी। उसके बाद रविवार शाम को उन्होने पोस्ट जारी कर अपना दर्द बयां किया और झारखंड मुक्ति मोर्चा से मोह भंग होने की बात कही। उन्होने अपने पोस्ट में सन्यास लेने, नया संगठन बनाने या नये दोस्त के साथ जाने की बात कही थी लेकिन दिल्ली से सरायकेला अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचने के बाद चंपाई ने कहा था कि जो समर्थन मिल रहा है उसको देखते हुए सन्यास नहीं लेने का फैसला लिया गया है इसके बाद अब उनके पास दो विकल्प है एक नया संगठन बनाना या नये दोस्त के साथ जाने का, अगले एक हफ्ते में वो इसपर फैसला कर लेंगे। चंपाई सोरेन के दिल्ली पहुंचने के बाद ये माना जा रहा है कि वो अगले कुछ दिनों में अपनी नई राजनीति का एलान कर देंगे।