दिल्ली. ख़बर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में हेमंत सोरेन की बीएमडब्लू कार ज़ब्त कर ली है आज रात जब ED की टीम अहमद के आवास पर दोबारा लौटी तो उन्होंने घर के बाहर कार खड़ी बीएमडब्लू कार की तलाशी ली और उसमें से कुछ दस्तावेज़ लेकर गई बाद में यह ख़बर आयी कि हेमंत सोरेन की यह कार ज़ब्त कर ली गई है। ईडी की टीम कार को लेकर रात के साढ़े दस बजे हेमंत के आवास से बाहर निकली। माना जा रहा है कि कुछ दस्तावेज भी लेकर गई है ईडी की टीम
https://www.livedainik.com/news/national/state/हेमंत-सोरेन-पर-ed-की-सख़्त-का/