Delhi Chunav 2025 की तारीख का एलान आज (7 जनवरी) को दोपहर में हो जाएगा। चुनाव आयोग आज दोपहर में दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख का एलान करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा।
आप ने अपने सभी उम्मीदवार मैदान में उतारे
वहीं, सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां और तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) अपने सभी सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस ने भी अपनी तीन लिस्ट जारी कर दी है। अभी कांग्रेस के 22 प्रत्याशी बचे हैं। कांग्रेस जल्द ही आपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर सकती है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने अपने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा के बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती है।
नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके खिलाफ संदीप दीक्षित मैदान में हैं। वहीं, भाजपा ने पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को इस सीट से मैदान में उतारा है। अब इस सीट का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है।
माना जा रहा है कि इस सीट पर कांटे की टक्कर होगी। माना जा रहा है कि इस सीट त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है।