रांची: मंगलवार सुबह रांची के धुर्वा डैम में एक युवती का शव बरामद किया गया है। नगड़ी थाना क्षेत्र इलाके के हिस्से में तैरता हुआ युवती का शव मिला।
रांची के धुर्वा डैम में महिला का भूत! बर्थडे मनाने आये युवक को पीटा, कैमरे में कैद दर्दनाक ऑडियो रोंगटे खड़े कर देगा
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने डैम में तैरते हुए युवती का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और गोताखारो की मदद से युवती के शव को डैम से बाहर निकाला गया। युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है इसपर अभी संस्पेंस बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती कौन है, कहां से आई है और क्या नाम है इसकी पुलिस छानबीन कर रही है। धुर्वा डैम में अक्सर शव मिलने की खबरें आती रहती है।