उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने विज्ञान भवन स्थित अध्ययन केंद्र और पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा संचालन, पुस्तक उपलब्धता, बेंच-डेस्क की स्थिति, सुरक्षा और स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने केयरटेकर को टॉयलेट और परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही लाइब्रेरी में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र उपलब्ध कराने, परिसर में CCTV कैमरे लगाने और अर्बन फार्मिंग के तहत पौधे लगाने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसर में फैले कूड़े-कचरे के समुचित प्रबंधन और वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही समाहरणालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए CCTV कैमरे लगाने के आदेश दिए। परिसर के भीतर भवनों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, प्रशासी पदाधिकारी दुबराज यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






