रांचीः मैट्रिक परीक्षा के हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जैक ने अब नई परीक्षा की तारीख जारी कर दी है।
ACB ने रांची के घूसखोर दारोगा को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के आरोपी से की थी पैसे की डिमांड
जैक के सचिव जयंत मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी सूचना के अनुसार 7 मार्च को हिंदी A और हिंदी B की परीक्षा होगी. वहीं 8 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक होगी।बता दें कि 18 फरवरी को हिंदी A और B की परीक्षा आयोजित की गई थी।
पेपर लीक का मास्टरमाइंड ही आंदोलन में था शामिल, गर्लफ्रेंड के लिए लीक किया था पर्चा
वहीं 20 फरवरी को विज्ञान विषय की परीक्षा हुई थी। मगर प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से जैक ने इसे रद्द किया कर दिया था।बता दें कि इस साल के मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 890 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।जैक ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।मई के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है।