रांची: स्पेशल ब्रांच के पुलिस सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप हत्याकांड में एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में कांके थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। एसआईटी और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है और कुछ साक्ष्य जुटाए है।
निवर्तमान वार्ड पार्षद वेद प्रकाश का दिल्ली में निधन, 7 जुलाई को धुर्वा बस स्टेंड के पास अपराधियों ने मार दी थी गोली
शनिवार की सुबह कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ स्थित बोरिया रोड़ से मृत दरोगा अनुपम कच्छप का शव बरामद किया गया था। इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और उद्भेदन को लेकर ग्रामीण एसपी के नेतृज्त में एसआईटी का गठन किया गया। इस टीम में दो डीएसपी, आठ इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। एसआईटी की टीम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले। एसआईटी की टीम ने इस मामले में 14 लोगों से गहन पूछताछ कि है ये वो 14 लोग है जो 2 अगस्त की रात मृत दरोगा अनुपम कच्छप के साथ बर्थ डे पार्टी मना रहे थे। उस पार्टी के बाद ही शनिवार सुबह दरोगा की रिंग रोड़ पर लाश मिली है।