रांची: स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप हत्याकांड में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए कांके थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए धुर्वा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहू को कांके का थाना प्रभारी बनाया है।
वकील गोपी कृष्ण के हत्यारे के साथ पुलिस की मुठभेड़, अपराधी को लगी गोली
इससे पहले शनिवार को एसएसपी ने इस हत्यकांड में ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। जिसने शनिवार को घटनास्थल की जांच और सीसीटीवी से छानबीन की थी। पुलिस ने दरोगा अनुपम कच्छप के साथ बर्थ डे पार्टी करने वाले 14 लोगों से सख्ती से पूछताछ की थी जिन लोगों ने शुक्रवार रात को अनुपम कच्छप के साथ पार्टी की थी। शनिवार सुबह को दरोगा अनुपम कच्छप का शव रिंग रोड़ पर मिला था।