पटना: दरभंगा एम्स का निर्माण शोभन में होगा इसकी मंजूरी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दे दी है। दरभंगा एम्स को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तलवार खींची हुई थी। बिहार में नीतीश और तेजस्वी के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार के दौरान दरभंगा आई केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने अपनी रिपोर्ट में शोभन-एकमी बाईपास के पास स्थित जमीन को उस समय उपयुक्त नहीं बताया था। लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद लंबे समय से लंबित ये मामला भी अब खत्म हो गया है।
Bihar में बड़ी लूटः तनिष्क के शो रूम में दिनदहाड़े करोड़ों की ज्वेलरी लेकर अपराधी हुए फरार
जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दरभंगा एम्स शोभन में बनने की मंजूरी की जानकारी देते हुए पोस्ट किया है कि हमें शेयर करते हुए खुशी है कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा शोभन-एकमी बाईपास के निकट प्रस्तावित भूमि का सर्वेक्षण करने 18-19 मार्च 2024 को दरभंगा आई केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने अपनी रिपोर्ट में उक्त भूमि को एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
इस मंजूरी के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा डी तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रति अपनी ओर से तथा संपूर्ण मिथिलावासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूं। हमें विश्वास है, दरभंगा में एम्स का निर्माण अब जल्द शुरू होगा।
प्रस्तावित भूमि पर एम्स निर्माण की मंजूरी मिल जाने के बाद, राज्य सरकार अब जल्द ही संपूर्ण भूमि (150 एकड़ से अधिक) केंद्र को नि:शुल्क हस्तांतरित कर देगी। साथ ही, अपने संसाधनों से उक्त स्थल पर बिजली और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करने तथा वहां तक फोर लेन कनेक्टिविटी देने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी।
हमारा मानना है कि #एम्स का निर्माण शहर की सीमा पर स्थित शोभन के पास होगा, तो #दरभंगा शहर को एक नया विस्तार मिलेगा और नये क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। इससे नये क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इसके साथ ही, राज्य सरकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) का भी पुनर्विकास करा रही है। वहां 2500 बेड का नया अस्पताल बनाने के लिए ₹2742.04 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। दोनों सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण हो जाने पर दरभंगा केवल उत्तर बिहार के लिए ही नहीं, नेपाल तक के लिए भी एक बड़ा केंद्र बन जाएगा।