रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन के बिगड़े बोल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षकों को संबोधित करते हुए आईएएस अधिकारी ने शिक्षकों के ऐसी बातें कह दी जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है।
IPS अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नए डीजीपी, हटाए गए अजय कुमार सिंह
राज्य के तेजतर्रार IAS अधिकारी आदित्य रंजन जो वर्तमान में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक है उन्होने स्कूलों में छात्रों के ड्रेस कोड़ को लेकर कहा कि अगर कोई हमें कोई दिख गया हवाई चप्पल में तो उसी चप्पल से मारेंगे कि वो पहलने लायक नहीं रह जाएगा। आप सभी स्कूल में जाकर स्पष्ट बता दीजिये कि यूनिफॉर्म नहीं है तो शुरू कर दीजिये, सबको वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में आना है। सबको यूनिफॉर्म पहनकर आना है। इसको स्कूल में शुरू करना है तो शुरू कराना है। अगर मेरे को ये छह-पांच दिखा न तो बहुत बुरा होगा। एक छोटी सी शुरूआत है जो हमें शुरू करनी है।
“स्कूल में टीचर चप्पल में दिख गए तो चप्पल खोलकर मारूंगा”
झारखंड के IASअधिकारी और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन के बिगड़े बोल @JharkhandCMO @yourBabulal @EduMinOfIndia @dpradhanbjp @amarbauri @BJP4Jharkhand @nishikant_dubey @JmmJharkhand @ajsupartyjh pic.twitter.com/q1n1esSyEk
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 26, 2024
कमलेश 6 समन के बाद ED के सामने हुआ पेश, रेड के दौरान घर में मिले थे एक करोड़ कैश और 100 कारतूस
आदित्य रंजन झारखंड के काफी चर्चित आईएएस अधिकारी रहे है। कोडरमा में डीसी रहने के दौरान उन्होने शिक्षा और परीक्षा को लेकर कई बेहतरीन काम किया जिसको राज्य सरकार ने मॉडल बनाया। लक्ष्मीपुर गांव को स्वालंबी गांव बनाया। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी पहल को देखते हुए ही सरकार ने उन्हे झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद का निदेशक बनाया लेकिन उनके इस विवादित बयान से नया बवाल खड़ा हो गया है।