रांची: झारखंड सरकार में मंत्री जल संसाधन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से साइबर ठगी की कोशिश की। मंत्री को फोन कर साइबर ठगों ने उनसे पैसे ऐंठने की नाकाम कोशिश की।
पलामू में राजस्व निरीक्षक का घूस लेते वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया जांच के आदेश
मंत्री हफीजुल अंसारी ने बताया कि गुरूवार को उनके मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया और पूछा कि आप विधायक जी बोल रहे है न, हां में जवाब मिलने के बाद उसने फोन पर कहा कि वो एसबीआई मधुपुर शाखा से बोल रहा है। युवक ने आगे कहा कि आपके क्षेत्र के एक लड़का और एक लड़की को एसबीआई बैंक में तत्काल सर्विस देंगे, उनके डॉक्यूमेंट भेजिये, आज ही वेरिफिकेशन कर लेंगे और कल ज्वाइनिंग कर लेंगे।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बने रहे खाने में इंस्पेक्टर ने डाला बालू, देखें VIDEO
इसके कुछ देर बाद कागज वेरिफिकेशन के नाम पर एक बैंक खाते में 5-5 हजार रुपये भेजने को कहा गया। इसके बाद जब मंत्री ने युवक को फोन किया तो पता चला कि युवक रांची में है। इसके बाद मंत्री ने जब युवक के फोन पर बताये गए पता पर अपने आदमी को भेजा तो एड्रेस गलत पाया गया। मंत्री ने पुलिस से मांग की है कि उक्त नंबर को ट्रेस कर युवक को पकड़ा जाए।