लोहरदगा : क्रिकेटर हरभजन सिंह ने झारखंड के पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। मौके पर हरभजन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए धीरज प्रसाद साहू का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे लोहरदगा आकर काफी प्रभावित हुए। साहू परिवार ने उनका एवं सुरेश रैना का खूब स्वागत किया। लोहरदगा की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया और छोटे से जिला में साहू परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जैसा माहौल बनाया। मैं और भी अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ दोबारा लोहरदगा आना चाहूंगा। इस पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ लंबी बातचीत के बाद यह तय हुआ कि कई अंतराष्ट्रीय स्तर के बड़े क्रिकेटर एवं रिटायर क्रिकेटर जल्द लोहरदगा आएंगे और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। लोहरदगा में क्रिकेट का बड़ा हब बनेगा। लोहरदगा के सभी क्रिकेट खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रेमी के लिए खुशखबरी है। वे तैयार हो जाएं। लोहरदगा में जल्द ही क्रिकेट का बड़ा एवं भव्य आयोजन होगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जाएगी।