रांची : मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की महिला दिवस के अवसर पर पूरे एक्शन में नजर आई। मांडर प्रखंड के निर्माणाधीन मुरगु पुल के पास आये दिन हो रहे सड़क हादसे के बाद शिल्पी नेहा तिर्की अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई।
स्थानीय लोग और ग्रामीण मांडर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे तभी खबर मिलने के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी मौके पर पहुंची और एनएचएआई के अधिकारी को चेतावनी देते हुए स्थिति सुधारने को कहा, उन्होने पुल और सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है, मुरगु में सड़क और पुल की बदहाली से अबतक 6 से 7 लोगों की जान जा चुकी है। यहां अगर कोई एक्सीडेंट होगा तो उसके लिए एनएचएआई के अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे।
एनएचएआई के अधिकारियों से बात करने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अगले डेढ़ महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के बाद पुल का निर्माण तेज गति से किया जाएगा ।शिल्पी नेहा तिर्की ने आंदोलनकारियों और आम ग्रामीणों से कहा कि तीन दिनों के अंदर पुल के पास बने डायवर्सन में प्लेट लगाकर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी,इसके साथ ही सड़क पर मौजूद गड्ढों को भर दिया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि अब मुरगु पुल पर दुर्घटना का शिकार होकर एवं गिरकर जिसकी भी मृत्यु होगी उसे एनएचएआई की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी ।इसके अलावा अगले डेढ़ महीने की समय सीमा में टेंडर करवाकर पुल निर्माण का कार्य चालू कर दिया जाएगा ।विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों एवं आंदोलनकारियों के द्वारा जाम को समाप्त किया दिया गया।