दिल्लीः कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । कांग्रेस की घोषणा पत्र का टैग लाइन है हाथ बदलेगा हालात । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबू जगजीव राम को याद करते हुए कहा कि आज उनका जन्मदिन और घोषणा पत्र गरीबों के लिए समर्पित है । खरगे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय के दस्तावेज के तौर पर जाना जाएगा । पांच स्तंभों से पच्चीस गारंटी निकलते हैं । हर किसी को गारंटी मिलेगी । युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा के लिए पहली नौकरी की गारंटी दी जाएगी । एक लाख रुपए का अप्रेंटिसशिफ मिलेगी । नारी न्याय के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख की मदद दी जाएगी । किसान न्याय के तहत किसानों की कर्ज माफी और एमएसपी की गारंटी मिलेगी । श्रमिक न्याय के लिए न्यूनतम कम से कम चार सौ रुपए मजदूरी दी जाएगी । हिस्सेदारी न्याय के लिए हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती की जाएगी और सबको लाभ मिलेगा । एससी-एसटी के तहत ओबीसी, सवर्णों में गरीबों की गिनती कराई जाएगी । संवैधानिक न्याय, भय से मुक्ति, मीडिया, न्यायपालिका और कला संस्कृति जैसे मुद्दे हैं। आर्थिक न्याय में बेरोजगारी और टैक्स रिफॉर्म लाया जाएगा । राज्य न्याय के तहत पूर्वोत्तर भारत को विशेष ध्यान दिया गया है । हमारी सरकार आएगी तो उन्हें बराबरी का हिस्सा दिया जाएगा । खरगे ने दावा किया कि घोषणापत्र में भारत का शानदार भविष्य दिखेगा ।
घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद थे । घोषणापत्र पी चिदंबरम ने तैयार किया है ।