पटना- बिहार में बदलती हुई सियासी महौल के बीच कांग्रेस पार्टी के विधायकों में संभावित टूट की आशंका के मद्देनजर भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । हांलाकि कांग्रेस ने आधिकारिक तौर से जो चिट्ठी जारी की है उसके मुताबिक “कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है । ”
बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं । ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि बिहार कांग्रस के 19 विधायक बीजेपी के संपर्क में है । कांग्रेस को इस बात का डर है कहीं उनके विधायक ‘खेल’ नहीं कर दे लिहाजा भूपेश बघेल को बिहार भेजा गया है । भूपेश बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं । पार्टी संगठन का उन्हें माहिर खिलाड़ी भी माना जाता है । कांग्रेस ने इसीलिए इस बार बिहार में गोवा वाली गलती नहीं दुहराते हुए बघेल को भेजा है ।
गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार कभी भी आरजेडी और कांग्रेस से नाता तोड़ बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं । सभी दलों में अपने विधायकों को लेकर आशंका बनी हुई है । 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो
आरजेडी – 79
जेडीयू- 45
बीजेपी- 78
सीपीआईएमल -12
कांग्रेस 19
हम- 4
एआईएमआईएम- 1
सीपीआई-एम-1
सीपीआई-2 के दो विधायक हैं, जबकि एक निर्दलीय विधायक हैं । बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरुरत होती है ।
कांग्रेस के विधायक कहीं ना करे दे ‘खेला’ भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक बना भेजा गया पटना

Leave a Comment
Leave a Comment