रांचीः झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के कांके रोड़ स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मौजूद थे।इस मौके पर राज्य में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, जनहित से जुड़े मुद्दों एवं वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनज़र प्रासंगिक विषयों पर विचार विमर्श हुआ।
अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा-उनके शासनकाल को इतिहास में जंगलराज के रूप में जाना जाएगा
हेमंत सोरेन और के राजू के बीच कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन में बेहतर तालमेल और राज्य सरकार के बेहतर काम को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा सत्र के दौरान ऐसा कई बार लगा कि सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायक मंत्रियों को घेरने की कोशिश कर रहे है। मंत्री इरफान अंसारी के बयान और हरकर के साथ प्रदीप यादव द्वारा सरकार से तीखे सवाल को लेकर मंत्रियों से उनके उलझने पर ऐसा कई बार लगा कि गठबंधन और सरकार में तालमेल की कमी है। इस मुलाकात को उस नजरिये से बहुत अहम माना जा रहा है।