धनबाद : जिला प्रशासन ने 24 घंटे से ज्यादा चले अभियान में कोयला चोरी करने वालों की कमर तोड़ दी है। धनबाद के कई स्थानों पर हुई छापेमारी में 54 ट्रक को जब्त किया गया, इन ट्रकों पर 1350 मैट्रिक टन अवैध कोयला लदा हुआ था। इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। इस दौरान खनन टॉस्क फोर्स ने 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया। ये ट्रक महुदा,भाटडीह,तेतुलिया सहित अन्य स्थानों से बिहार के लिए लोड़ हुआ था।
डीसी वरूण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू लदे अवैध ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर जिला खनन टॉस्क फोर्स द्वारा जीटी रोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में तोपचांची थानाक्षेत्र 25-25 टन अवैध कोयला लदा ट्रकों को पकड़ा गया। इनके कागजों की जांच के बाद कार्रवाई की गई। डीसी ने कहा है कि अवैध कोयला, बालू या अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।
इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, माइंस इस्पेक्टर विनोद प्रमाणिक,निरसा, बाघमारा और गोविंदपुर के अंचल पदाधिकारी शामिल थे।