चतराः कोयलांचल क्षेत्र के न्यूमंगरदाहा के रहने वाले आशिक अली को पिपरवार थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया गया है। 10 से 15 की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने आशिक अली को उनके घर से ही अगवा कर लिया है। कोयला कारोबारी को अपराधी अगवा करने के बाद जंगल की ओर ले गए है।
झारखंड के पूर्व BJP विधायक अनंत ओझा को मिली धमकी, मांगी Y श्रेणी की सुरक्षा
आशिक अली की बरामदगी के लिए खलारी, मैक्लुस्कीगंज, टंडवा और पिपरवार पुलिस गुरूवार देर रात तक छापेमारी करती रही लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। परिजनों के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने रात करीब सवा नौ बजे मंगरदाहा स्थित घर से अपराधी उन्हे जबरन उठाकर ले गए। आशिक अली को पिछले कुछ महीनों से उग्रवादी संगठन टीपीसी से लगातार धमकी मिल रही थी। उनपर 12 नवंबर 2024 को जानलेवा हमला भी हुआ था, जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे। इधर इलाके में चर्चा है कि अपहरण में टीपीसी उग्रवादियों का हाथ हो सकता है। हालांकि देर रात तक किसी भी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।