रांची : चुनाव आयोग के निर्देश के बाद झारखंड पुलिस के 12 अधिकारियों का दूसरे संसदीय क्षेत्र में तबादला करने का आदेश जारी की गया है। ये 12 ऐसे पुलिस पदाधिकारी है जिनका एक ही जिले में 3 साल से ज्यादा समय होने पर तबादला तो कर दिया गया लेकिन उनका संसदीय क्षेत्र वही रह गया जो पूर्व में था। चुनाव आयोग ने इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए उनको दूसरे संसदीय क्षेत्र में भेजने का निर्देश दिया था इसके बाद पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश के बाद इनका तबादला कर दिया गया है।
देखिये पूरी सूची