चाईबासा : सुरक्षाबलों के द्वारा चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को गुरूवार को बड़ी सफलता मिली। जंगल के अंदर नक्सलियों द्वारा छुपने के लिए बनाये गए सात बंकर को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। नक्सली सुरक्षा बलों के मुवमेंट के समय या फिर जब वो जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिये जाते थे उस समय इस बंकर का इस्तेमाल किया करते थे।
जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और नक्सलियों के सात बंकर को ध्वस्त किया गया है। इन बंकरों में 70 लोगों के छुपकर रहने की व्यवस्था थी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बंकर से दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अन्य सामग्री को भी बरामद किया।
बरामद सामानों में दो नक्सली काली वर्दी, एक नक्सली हरा वर्दी, 30 पीस पुल प्रेशर आईईडी मैकनिज्म, 16 नक्सली सहित्य, एक मुंडारी पुस्तक, एक सिरिंज आईईडी, दो मैकनिज्म, एमिनेशन पाउच, एक खाकी जैकेट, 76 नक्सली बैनर लाल सहित अन्य सामान है।
गोइलकेरा थाना क्षेत्र के एक गांव हाथीबुरु एवं लोवाबेड़ा के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया 5 किलो का आईईडी और एक स्पाईक होल भी बरामद हुआ, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।
प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन जैसे खूंखार नक्सली नेताओं की तलाश में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कोल्हान और सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं, जिसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ की टीम शामिल है।