पटना : चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई से अरूण भारती को एलजेपी (रामविलास) का टिकट दिया गया है। वो एनडीए समर्थित उम्मीदवार होंगे। चिराग पासवान और उनकी मां ने ने अरूण भारती को पार्टी का सिंबल दिया। 2014 और 2019 से चिराग पासवान जमुई संसदीय क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस बार वो अपने परिवार और पिता रामविलास पासवान के पारंपरिक सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ने वाले है। 2019 में चिराग के चाचा पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद बने थे, लेकिन इस बार एनडीए से उनका पत्ता साफ हो गया है। बीजेपी ने चिराग पासवान पर भरोसा जताया और पारस से किनारा कर लिया। इसके बाद पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अबतक पारस ने हाजीपुर सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ा है वो कई बार कह चुके है कि वो हाजीपुर से किसी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे ही।