सागरः बुधवार को देश भर में आई आंधी ने जबरदस्त बर्बादी की लेकिन इस आंधी को मध्य प्रदेश के सागर के बच्चे ता उम्र नहीं भूल पाएंगे । शाम में तेज बारिश के साथ आंधी तो थी लेकिन बच्चों को जरा भी इल्म नहीं था कि जिस छप्पर के सहारे वो अपनी जिंदगी बचाने की कोशि कर रहे हैं वही उड़ जाएगा । सागर के बंडा तहसील के गोरा खुर्द गांव का एक वीडियो वायरल है जिसमें छप्पर के साथ बच्चे आंधी में उड़ते हुए दिख रहे हैं।
अबुआ राज में आधी आबादी पी रही है गड्डे का पानी, तस्वीरें देख PM-CM-DM सबको आएगी शर्म!
आंधी में छप्पर के साथ उड़े बच्चे
जरा सोचिए झोपड़ीनुमा घर में दो बच्चे जिस छप्पर को पकड़ कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे वही उड़ गया । अगर ये वीडियो पड़ोसी ने रिकॉर्ड नहीं किया होता तो यकीन करना मुश्किल था आंधी में बच्चे भी उड़ सकते हैं । दरअसल मध्य प्रदेश के सागर के बंडा में तेज हवा और आंधी ने जबरदस्त तबाही मचाई। जिले के बंडा तहसील के गोरा खुर्द गांव में मं तेज हवा और बारिश के कारण अमोल नागवंशी के घर का छप्पर उड़ गया और छप्पर के साथ उड़े गए दो बच्चे ।
मध्यप्रदेश के सागर का वीडियो
बताया जा रहा है कि अमोल नागवंशी का घर पूरा घर तहस-नहस हो गया, इसके साथ ही घर की छप्पर को तेज आंधी से बचाने के लिए थामे खड़े थे, लेकिन तेज आंधी के झोंकों ने छप्पर के साथ ही दोनों बच्चों को भी उड़ा ले गया, ये दोनों बच्चे घर से दूर जाकर मैदान में गिरे, जिससे उन्हें काफी चोटें भी आई है। राहत की बात ये रही कि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं ।