रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में खेलों का महाकुंभ होने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चौथी SAFF एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे।
झामुमो-राजद के बीच कड़वाहट का असर! झारखंड पुलिस ने RJD उम्मीदवार को किया अरेस्ट, 21 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी
मीडिया को जानकारी देते हुए, निदेशक (खेल) शेखर जमुआर ने कहा, “जैसा कि हम सभी जानते हैं, 24, 25 और 26 अक्टूबर को छह SAFF (दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ) देशों की सीनियर एथलेटिक्स मीट रांची के मोरहाबादी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। भारत सहित इन देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से ज़्यादा खिलाड़ी और लगभग 150 तकनीकी अधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं। वे पहुँचना शुरू हो गए हैं, कुछ आज सुबह पहुँच गए हैं, और कुछ रास्ते में हैं। हमें उनकी पूरी यात्रा योजना मिल गई है, और तदनुसार, अधिकारियों सहित हमारी पूरी टीम विदेशी और भारतीय प्रतिनिधियों और खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर तैनात थी।”






