रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को नगर सेवा संवर्ग के 289 चयनिय अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। वहीं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की छह वेबसाइट को भी लांच करेंगे। जेएसएससी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम दोपहर तीन बजे प्रोजेक्ट भवन में होगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक, आजीवन सजा काट रहे 37 कैदियों को रिहा करने पर बनी सहमति
नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
ज्ञानेश कुमार देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त, राम मंदिर ट्रस्ट में केंद्र के प्रतिनिधि रह चुके है नये CEC
मंगलवार को ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि रिलीज किये जाने से संबंधित प्रस्ताव आ सकता है। फिलहाल दो माह से इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं की राशि का भुगतान लंबित है। बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गावों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी।