लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के परसही गांव में नक्सली संगठन जेजेएमपी के कमांडर सत्येंद्र उरांव की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को सुलेखा देवी का शव एक खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
रांची के लापुंग में पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी सहित दो घायल
दरअसल, सुलेखा देवी की शादी सदर थाना क्षेत्र के गौरीखाड़ रिचुघुटा में सत्येंद्र उरांव से हुआ था। एक महीने पहले सुलेखा अपने मायके परसही एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इसी दौरान मंगलवार की सुबह उसका शव घर से 200 मीटर दूर एक खेत में बरामद किया गया। गोली मारकर सुलेखा देवी की हत्या की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक चटाई और कुछ खाने-पीने का सामान भी बरामद किया है।
चिप्स और जंक फूड के लालच में जंगल नहीं लौट रहे है बंदर, पलामू-लातेहार के बीच सड़क किनारे जमा लिया हैं डेरा
इस घटना के संबंध में सुलेखा के ससुर तेतरा उरांव ने बताया कि लगभग एक माह पहले सुलेखा देवी एक वैवाहिक कार्यक्रम में अपने मायके गई थी। उसके बच्चे साथ में नहीं गए थे। उन्होंने बताया कि बच्चों ने सोमवार की रात में अपनी मां से मोबाइल पर बातचीत भी की और घर आने के लिए बोला लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं हुई और कहा कि जब तक बच्चों का नामांकन दूसरे स्कूल में नहीं हो जाता, तब तक वापस घर नहीं लौटेगी।ससुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह सुलेखा के भाई ने उन्हें फोन कर बताया कि सुलेखा की हत्या हो गई है। उन्होंने बताया कि किसी को भी यह जानकारी नहीं हो पा रही है कि आखिर वह घर से बाहर कब निकली और खेत में कैसे पहुंची? महिला के ससुर ने बताया कि उनसे ना तो सुलेखा बात करती थी और ना ही उनका बेटा सत्येंद्र ही उनसे बातचीत करता था।