डेस्कः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। अबूझमार जंगल में शुक्रवार दोपहर से ही मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिला है।
पत्थर खनन के दौरान बड़ा हादसा, पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट कर गिरा, कई के दबने की आशंका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमावर्ती दक्षिण अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की सूचना मिलने पर नारायणपुर-दंतेवाड़ा पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने कहा कि सर्चिंग के दौरान दोपहर एक बजे से लगातार पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। पुलिस के अनुसार अब तक 30 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए, वहीं AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद हुए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित माड़ इलाके में हमारे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें अब तक 28 शव मिलने की जानकारी है और कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह अब तक का बहुत बड़ा अभियान हुआ है। मैं हमारे जवानों को इस सफलता के लिए बहुत बधाई देता हूं। हम उनके साहस को नमन करते हैं। हम पहले भी माओवादियों से कहते आए हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की धारा से जुड़ें। डबल इंजन सरकार के कारण हम लोग मजबूती के साथ लड़ रहे हैं और माओवादी अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं… निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ से माओवाद का समापन होने वाला है।”