चेन्नई /मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने भारी मात्रा में कैश जब्त किया है। छह बैगों में चार करोड़ रूपया कैश ले जाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें से एक बीजेपी का सदस्य और निजी होटल के प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरूमल को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि सतीश ने कथित तौर पर थिरूनेलवेली से बीजेपी प्रत्याशी नैयियार नागेंद्रन की टीम के निर्देश के मुताबिक काम करने की बात कबूल की है।
वही मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना चौक बरजी चौक के पास अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को सर्च अभियान के दौरान काले रंग की लग्जरी कार से 22 लाख रूपया कैश मिला। पुलिस ने चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता को देखते हुए बरामद कैश को जब्त कर लिया है।
बरजी चौक पर शराब तस्करी की सूचना के बाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही काले रंग की कार को रोककर जांच की गई तो कार से 22 लाख रूपया बरामद किया गया। कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे बरामद कैश को लेकर पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग की टीम को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। हिरासत में लिये गए दोनों शख्स पश्चिमी चंपारण जिले के बताये जा रहे है।