चतरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और दो बार चतरा से सांसद रह चुके बीएसपी प्रत्याशी नागमणि को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नागमणि के खिलाफ 2014 में इटखोरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था, कोर्ट से उनके खिलाफ वारंट जारी किया हुआ था।
पुलिस दो दिन से कर रही थी इंतजार
नागमणि को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो दिनों से जाल बिछा रखा था। शुक्रवार को नागमणि का पुलिस समाहरणालय गेट पर इंतजार कर रही थी लेकिन वो कंट्रोल रूम के बगल में इमरजेंसी गेट से नामांकन करने दाखिल हुए। नॉमिनेशन भरने के बाद जैसे ही वो बाहर निकले पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया है।
नागमणि दे रहे थे चकमा
गुरूवार को भी पुलिस की टीम नागमणि का समाहरणालय में इंतजार कर रही थी लेकिन वो नामांकन के लिख खुद नहीं आये। उनके प्रस्तावक बसपा के जिलाध्यक्ष विनोद राज ने उनका नामांकन पत्र दाखिल कराया। लेकिन शुक्रवार को जैसे ही पुलिस को पता चला कि वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे है, तत्काल पुलिस की टीम ने समाहरणालय पहुंचकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
Tejashwi Yadav पीठ में दर्द से हुए परेशान, अररिया में सभा के दौरान उठा दर्द, सभा के बाद पटना हुए रवाना
पत्नी का भी कराया नामांकन
नागमणि को अपनी गिरफ्तारी की आशंका थी इसलिए उन्होने अपनी पत्नी सुचित्रा का भी नामांकन दाखिल कराया है। सुचित्रा ने नागमणि की गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनके पति को षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया है। अगर उनके नामांकन पत्र में कोई त्रुटि निकालकर उसे अस्वीकृत किया जाता है तो उनकी जगह वो चुनाव लड़ेंगी। वही अपनी गिरफ्तारी के बाद नागमणि ने कहा कि यह पुलिस की गुंडागर्दी है। कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के इशारे पर उन्हे गिरफ्तार कराया गया है। इस केस में पहले उन्हे न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी तरह की कोई जानकारी दी गई थी। जब वह नामांकन करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। चतरा की जनता सब देख रही है, अब वही जवाब देगी।