चतराः दुनिया के नक्शे पर चतरा का नाम ड्रग्स के धंधे के लिए बदनाम हो चुका है । देश में सबसे ज्यादा अफीम,डोडा, चरस, गांजा और हेरोइन अगर कहीं बरामद होती है तो चतरा जिले में ही । ऐसा नहीं है कि यहां कहीं बाहर से यह नशीला पदार्थ आता है बल्कि प्रोडक्शन सेंटर और प्रोसेसिंग सेंटर भी चतरा में ही बन चुका है। देश भर के ड्रग्स के धँधेबाज चतरा को बेहद पसंद करते हैं, माना जाता है कि यहां से सस्ते दामों इन नशीले पदार्थों को लेकर दुनिया भर के बाजारों में पहुंचाया जाता है । ताजा मामला है करोड़ों की अफीम और हेरोइन का मिलना । पुलिस ने करीब 45 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । अफीम की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है तो जब्त हेरोइन की कीमत 5 लाख रुपये है ।
चतरा पुलिस को मुखबिरों ने सूचना दी थी जिसके बाद इतनी बड़ी कार्रवाई की गई । चतरा-हजारीबाग की सीमा पर स्थित बलबल चेक प्वाइंट के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस ने 45 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार तस्कर ने ही बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेटोला गांव के राजेंद्र दांगी के घर में हेरोइन है जिसके बाद दांगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।