चतराः के संघरी घाटी में फिर बस पलट गई और इस हादसे में दो यात्रियो की मौत हो गई है और कई गंभीर तौर से घायल हैं । चुनावी मौसम में नेता संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं । खासतौर से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह सबसे पहले पहुंचने वालों में थे जिनकी पार्टी के सांसद सुनील सिंह ने बीस किलोमीटर की सड़क बनाने में दस साल खत्म कर दिए मगर आज तक नहीं बन सका । नतीजा सामने हैं , फिर एक यात्री बस पलट गई और दो परिवारों में मातम पसर गया ।
घायलों से मिलने पहुंचे प्रत्याशी
चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी में घटी इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही चतरा सदर थाना पुलिस ने पहुंच कर एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चतरा से भरी बस चतरा से कुंदा जा रही थी संघरी घटी में बस अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोड एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद डॉक्टर अभिषेक सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों और घायलों को ढांढस बंधाया । कालीचरण सिंह भी अपने समर्थकों के साथ घायलों से मिलने पहुंचे थे ।
मौत की घाटी बन चुकी है संघरी
ऐसा नहीं है कि संघरी घाटी में यह हादसा पहली बार हुआ है । आए दिन इस सड़क पर और खासतौर से घाटी में हादसे होते रहते हैं । कभी यात्री बस तो कभी बाइक और कार इस मौत की इस घाटी में हादसे का शिकार हो जाती है । करीब एक दशक से इस संघरी घाटी और एनएच पर काम अटका पड़ा है । जन प्रतिनिधियों की काहिली की वजह से चतरा की जनता इस सड़क पर हर दिन यमराज से जिंदगी की मिन्नतें मांगते हुए सफर करने के लिए मजबूर हैं।