रांची: झारखंड के तेतरियाखंड कोयला खदान पर हमला मामले में गैंस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दायर किया है। एनआईए ने बयान जारी कर बताया है कि दिसंबर 2020 में सुजीत सिन्हा और अमन साहू के गिरोह ने लातेहार के तेतरियाखंड कोयला खदान पर जबरन वसूली और कोयला खनन बाधित करने के लिए आपराधिक साजिश के तहत हमला किया था।
चतरा जिले में अवैध माइनिंग पर शिकंजा, 47 करोड़ का लगा जुर्माना, 2 लाख 53 हजार सीएफटी बालू जब्त
एजेंसी ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, अमन साहू के भाई आकाश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। एनआईए ने कहा है कि अब तक इस मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ 5 आरोप-पत्र दाखिल किये गये हैं।