चतरा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को सिमरिया के कर्बला मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सोमवार को निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। समारोह के दौरान श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता और कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर सीएम करीब 250 करोड़ की 402 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें 137 करोड़ की 161 योजनाओं का शिलान्यास और 113 करोड़ की 241 योजनाओं का सीएम ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन योजनाओं में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रखंड की 76 करोड़ 55 लाख 50 हजार 700 रुपए की आठ योजनाओं का शिलान्यास और चार करोड़ 36 लाख चार हजार रुपए की नौ योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसी तरह भवन प्रमंडल की एक करोड़ आठ लाख 93 हजार 150 रुपए की पांच योजनाओं का शिलान्यास और नौ करोड़ 44 लाख 31 हजार 643 रुपए की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। जबकि एनआरईपी की 90 लाख 77 हजार 609 रुपए की पांच योजनाओं का शिलान्यास और 17 करोड़ 53 लाख 36 हजार 400 रुपए की 36 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की पांच करोड़ 45 लाख 12 हजार रुपए की एक योजना का शिलान्यास और 23 करोड़ 81 लाख 61 हजार 790 रुपए की 87 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल की एक करोड़ 44 लाख 79 हजार 832 रुपए की एक योजना का शिलान्यास और 10 करोड़ 20 लाख 21 हजार 162 रुपए की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की 16 करोड़ 69 लाख छह 250 रुपए की एक योजना का उद्घाटन किया जाएगा। जिला परिषद की 51 करोड़ 55 लाख 92 हजार रुपए की 141 योजनाओं का शिलान्यास और 20 करोड़ 82 लाख 46 हजार रुपए की 96 योजनाओं का उद्घाटन एवं कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की नौ करोड़ 92 हजार 18 हजार रुपए की दो योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।