हजारीबागः बड़कागांव के गोंदुलपारा खनन परियोजना में प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की जनसुनवाई के दौरान भारी बवाल हुआ। जनसुनवाई शुरू होने से पहले ही अज्ञात लोगों ने पंडाल में पहुंच कर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कुर्सियों को तोड़ दिया। जनसुनवाई के लिए आये लोगों के साथ भी मारपीट की गई।
बच्चा चोर गिरोह के पास से और 38 बच्चे मिले, रांची पुलिस ने अब तक 50 बच्चों को किया बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, गोंदुलपारा अदानी कोल ब्लॉक परियोजना को लेकर प्लस टू हाई स्कूल में लगे जनसुनवाई का ग्रामीणों और विस्थापन विरोधी संगठनों ने कड़ा विरोध किया। विरोधकर्ता इसे काला दिन के रूप में मना रहे थे। इसी दौरान जनसुनवाई के लोगों वहां मौजूद महिला और पुरूषों पर अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान जनसुनवाई के लिए रखी गई कुर्सियां और अन्य सामानों को भी तोड़ दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी संख्या में भाला, तीर, हसुआ जैसे पारंपरिक और धारदार हथियारों से लैस उपद्रवी ट्रैक्टरों में सवार होकर जनसुनवाई स्थल पर पहुंचे और सीधे पंडाल में घुस गए। इनमें से अधिकतर लोगों ने चेहरा ढकने के लिए मास्क, मफलर और हेलमेट पहन रखा था। पूर्व नियोजित तरीके से लोगों ने वहां मौजूद रैयतों और ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया और उन्हें भी पीटा गया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।इनका स्पष्ट उद्देश्य जनसुनवाई की प्रक्रिया को बाधित करना था। हिंसा के दौरान पंडाल में व्यापक तोड़फोड़ की गई, सैकड़ों कुर्सियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं और आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाएं तहस-नहस हो गईं।
कोडरमा में लापता बच्चे का मिला शव, सोमवार को घर से निकलकर हो गया था गायब
इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हेमंत सोरेन झारखंड नहीं संभाल पा रहे हैं और विदेश गए हैं पूंजीपतियों को रिझाने… जनता के पैसों से विदेश की सैर कर भले लीजिए, लेकिन झारखंड में व्याप्त जंगलराज अब सतह पर आ चुका है। हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में गोंदुलपारा खनन परियोजना के लिए आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जनसुनवाई के दौरान पुलिस के सामने नकाबपोश गुंडों द्वारा महिलाओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, धारदार हथियार से हमला किया जा रहा है लेकिन हमारा पुलिस प्रशासन पटाखे छोड़ने और वसूली करने में व्यस्त है। झारखंड ने ऐसा नकारा निकम्मा, भ्रष्ट मुख्यमंत्री आजतक नहीं देखा।
हेमंत सोरेन झारखंड नहीं संभाल पा रहे हैं और विदेश गए हैं पूंजीपतियों को रिझाने… जनता के पैसों से विदेश की सैर कर भले लीजिए, लेकिन झारखंड में व्याप्त जंगलराज अब सतह पर आ चुका है।
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में गोंदुलपारा खनन परियोजना के लिए आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की… pic.twitter.com/wKCu7fn8SV
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 20, 2026




