रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन का नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में चंपाई सोरेन हरे रंग की जगह भगवा रंग में नजर आ रहे है। जेएमएम से दूरी के करीब एक हफ्ते बाद चंपाई सोरेन के नये पोस्टर से अगले राजनीतिक संकेत मिलने लगे है। कयास ये लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही बीजेपी के साथ नजर आ सकते है।
JDU की प्रदेश कमिटी भंग, नई जंबो कमिटी का प्रदेश अध्यक्ष ने किया गठन
चंपाई सोरेन दिल्ली से लौटकर आने के बाद से लगातार कोल्हान के इलाके में घूम रहे है। अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए चंपाई लोगों से अपने राजनीतिक कदम को लेकर राय ले रहे है। माना जा रहा है कि कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों पर वो चुनाव की तैयारी कर रहे है। चंपाई सोरेन ने पहले ही कहा हुआ है कि वो नया संगठन बनाने या किसी साथी के साथ जाने को लेकर अगले कुछ दिनों में फैसला ले लेंगे। इसके बाद शनिवार को सरायकेला में चंपाई सोरेन के इस नये भगवा रंग वाले पोस्टर ने उनके बीजेपी के साथ जाने की संभावनाओं को बल दे दिया है।
सरायकेला में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि चम्पाई सोरेन ने कहा, “24 साल के बाद हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। हमने अपने पोस्ट में अपने दिल का दर्द बयां किया था…हमने हमेशा गरीबों के लिए आवाज उठाई है। मुझे विश्वास है कि इस नए अध्याय में आप मेरा साथ देंगे। आने वाले दिनों में हम झारखंड के आदिवासियों, गरीबों और युवाओं के लिए काम करेंगे…”
#WATCH सरायकेला खरसावां:चम्पाई सोरेन ने कहा, "24 साल के बाद हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। हमने अपने पोस्ट में अपने दिल का दर्द बयां किया था,हमने हमेशा गरीबों के लिए आवाज उठाई है। मुझे विश्वास है कि इस नए अध्याय में आप मेरा साथ देंगे।@ChampaiSoren @JmmJharkhand #champaisoren pic.twitter.com/i6VsFTbWIh
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 24, 2024