चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन में चार लोगों शव मिला है। सभी शव क्षत विक्षत स्थिति में पाया गया है. जिसके बाद से थर्ड लाइन की परिचालन ठप हो गया।
जानकारी अनुसार रेलवे ट्रैक पर तीन महिला का शव , और अलग से एक पुरुष का एक शव बोरे में बांध कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। प्रत्येक शव 1 से 1.5 किलोमीटर के अंतराल पर पाया गया है. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि रेलवे ट्रैक के आस पास के गांव के ही लोगों द्वारा हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंक दिया है,जिससे कि यह आत्महत्या प्रतीत हो।
घटना स्थल पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ हाटगामहरिया पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।