Chaibasa PM Modi Live- पीएम मोदी की बड़ी बातें
- कांग्रेस ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का घोर विरोध किया
- आदिवासी महिला भी देश की सर्वोच्च पद पर बैठा सकते हैं यह कांग्रेस पचा नहीं पा रही थी
- झारखंड में इतनी बड़ा शराब घोटाला हुआ
- जमीन, खनीज घोटाला हुआ, कांग्रेस और जेएमएम में भ्रष्चाटार की रेस चल रही है
- कांग्रेसी सांसद के ठिकाने से तीन सौ करोड़ रुपए कैश बरामद हुए
- मशीनें हाफती थी नोट गिनते-गिनते, झारखंड को लूटने की रेस कहां-कहां तक पहुंच गई ।
- यह लूट का पैसा निकल रहा है यह पैसा किसका है? यह संपत्ति झारखंड के गांव-गरीब-आदिवासियों का है
- ये लोग दिल्ली में सरकार बना कर पूरे देश में बेलगाम लूट नहीं करेंगे तो क्या करेंगे
- जो जंगलराज बिहार में था वही झारखंड में और भी बढ़ाने चाहते हैं
- आदिवासी समाज में अपराधियों का डर कायम रखना चाहते हैं
- आपका हक लूटने वालों को सजा देने के लिए आपके आशीर्वाद की जरुरत है
- आदिवासी विरोधी मानसकिता वाली कांग्रेस हैं तो दूसरी ओर हमारे लिए आदिवासियों का विकास प्राथमिकता है
- आदिवासियों के लिए बीजेपी ने पहली बार अलग मंत्रालय बनाया
- जनजातीय बच्चों के लिए बीजेपी ने एकलव्य विद्यालय बनावाए, नई शिक्षा नीति में स्थानीय और जनजातीय भाषा में शिक्षा देने का काम किया
- आदिवासियों के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनने चाहिए या नहीं
- आपका भाई और बेटा जो दिल्ली में बैठा है वो आपका दर्द जानता है
- जनजातीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी ने किया, कांग्रेस ने तो आदिवासियों को अपने हाल पर छोड़ दिया था
- बीते दस वर्षों में बीजेपी सरकार ने वो काम करके दिए हैं, हमारी सरकार ने सिकल सेल और एनिमिया के खिलाफ अभियान चला रही है
- हमारी सरकार चाईबासा में यहीं पर मेडिकल कॉलेज बनवा रही है
- हमने दस सालों में सिलेंडर, आवास, शौचालच, पानी मिले, करोड़ों लोगों को राशन मिल रहा है
- तैंतीस लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है
- कांग्रेस आपकी संपत्ति पर डाका डालना चाहती है, कांग्रेस ने कहा कि उनकी संपत्ति की जांच कराएगी, सोना-चांदी सबकी जांच कराने की घोषणा की है । अगर दस एकड़ भूमि है तो आधी कांग्रेस को दे दो, ट्रैक्टर रखने नहीं देगी
- कांग्रेस ने वोट जिहाद की घोषणा की है । कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश की संपत्ति पर मुसलमानों का है, बीजेपी कहती है आदिवासियों-दलितों का पहला हक है
- कांग्रेस की नजर आदिसवासी-दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीनना चाहती है
- बिहार के आरजेडी के नेता संविधान की किताब माथे पर नाच ररे हैं और संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं
- कर्नाटक में रातों-रात फतवा निकाला कि जितने भी मुसलमानों हैं वे ओबीसी है और वे रातों रात ओबीसी हो गए । यही मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं
- जब तक मोदी जिंदा है तब तक तुम संविधान को हाथ नहीं लगा पाओगे, आरक्षण को लूट नहीं पाओगे
- आप सबको मेरी गारंटी है कि दुनिया की कोई भी ताकत आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकती
- कांग्रेस लिख कर दे धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देंगे
- बंगाल जैसा हाल झारखंड में बनाना चाहते हैं