रांचीः कहते है वक्त बुरा चल रहा हो तो कदम-कदम फूंक-फूंक कर रखने चाहिए क्योंकि जरा सी चूक पर सियासत का चक्का गड्डे में फंस सकता है । जी हां बहराहोड़ा में केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी का चक्का बारिश में डूबे गड्डे में फंसा तो इस पर सियासत शुरु हो गई । पहला दांव खेला बीजेपी के दीपक प्रकाश ने ।
राज्यसभा सांसद और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार के अड्डे का पोल खोलता ये गड्ढा”
हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार के अड्डे का पोल खोलता ये गड्ढा। pic.twitter.com/221kjpoa6A
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) September 23, 2024
इस पर जेएमएम ने एक के बाद एक जवाब देना शुरु किया । और दीपक प्रकाश के पोस्ट के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग है । इतना ही नहीं पोस्ट डिलीट नहीं करने की चुनौती भी दी।
NHAI की है सड़क 🤣🤣
जिस पर चलने के लिए आपके “गड्ढा करी” जी दुगना टोल लेते हैं 😡😡
अब तो कम से कम शर्म करिए महोदय
नोट: ट्वीट डिलीट कर मत भागिएगा रोज़ की तरह। https://t.co/1OHtyc2ESa
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 23, 2024
बात यहीं खत्म नहीं हुई । जेएमएम ने एक बाद एक पोस्ट करना शुरु कर दिया । यहां तक की जिस NHAI की सड़क पर शिवराज सिंह की गाड़ी फंसी थी उस पर लगने वाले टोल टैक्स का भी हिसाब जेएमएम ने दे दिया । जेएमएम का आरोप है कि ६५ किलोमीटर की हाईवे पर ३७० रुपए का टोल टैक्स लगता है ।
झारखंड में भाजपा के NHAI का कमाल देखिए
– मात्र 65 KM चलने के लिए 370 रुपये का टोल
मतलब हर KM के लिए करीब 6 रुपये।
ऐसी ग़ज़ब लूट के बाद भी कृषि मंत्री की गाड़ी NHAI के गड्ढे में फँस जा रही है pic.twitter.com/d9E6ACDQom
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 23, 2024
इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवराज सिंह की गाड़ी के गड्डे में फंसने के मामले जेएमएम ने एक चिट्ठी भी पेश की जिसका मजमून इस तरह है ।
श्रीमान,
यह बहारागोरा सर्विस रोड पर माननीय मंत्री की गाड़ी फंसे होने के संबंध में समाचार के संदर्भ में है। यह एनएच-33 और एनएच-6 (रांची-जमशेदपुर-बहारागोरा-चिचीरा [झारखंड/प. बंगाल सीमा]) के बीच स्थित है। इस संदर्भ में, प्रस्तुत है कि बहारागोरा में इस रोड पर एनएच-33 और एनएच-6 के जंक्शन पर एक VUP है, जो ओडिशा से कोलकाता की ओर जाने वाले भारी यातायात को संभालता है, जो बहारागोरा के सर्विस रोड का उपयोग कर रहा है। पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और इस सड़क को GSB सामग्री से बनाए रखा जा रहा है, जो भारी यातायात के कारण बह जाती है। सर्विस रोड के पुनर्निर्माण के लिए PQC पेवमेंट के साथ बोलियाँ अगस्त 2024 में आमंत्रित की गई हैं।सादर
सर्विस रोड को GSB सामग्री से बनाए रखा जा रहा है, 21/9/24 की तस्वीर के साथ, इसके बाद 22 और 23/9/24 को क्षेत्र में भारी बारिश हुई! सर्विस रोड के पुनर्निर्माण के लिए PQC के साथ बोलियाँ अगस्त 2024 में आमंत्रित की गई हैं!
सादर
जाहिर है बीजेपी झारखंड में ताकत तो लगा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर जेएमएम के मुकाबले फिसड्डी साबित होती दिख रही है । गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी पर हमला करते हुए हाल में पीएम मोदी के दौरे के वक्त बारिश, राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को भगवान भी पैदल करना चाहते हैं।
गड्ढा करो जी सड़कें बनाने की जगह गड्ढे बनवा कर उसे सड़क से छिपा देते हैं ताकि वे सही समय पर काम आ सकें।
- वैसे झारखंड में कुदरत का इशारा समझिए
✅ PM 130 KM सड़क से चलने को विवश
✅ रक्षा मंत्री 183 KM सड़क से चलने को विवश
✅ और आज झारखंड चुनावी मंत्री (कृषि अतिरिक्त प्रभार)… https://t.co/BTI545u00V
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 23, 2024