रांची: शुक्रवार सुबह राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र इलाके के शालीमार मार्केट के पास स्कूल वैन और एक अधिकारी के स्कार्पियों में भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में स्कूल वैन का ड्राइवर इमरान बुरी तरह घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक छात्र भी इस दुर्घटना में घायल हो गया था।
रांची में स्कूल वैन और अधिकारी के स्कार्पियों के बीच टक्कर का CCTV फुटेज आया सामने
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि तेज रफ्तार स्कूल वैन तेजी से कट लेने के दौरान स्कार्पियों से टकरा गया
इस हादसे में स्कूल वैन ड्राइवर की मौत हो गई@ranchipolice @DC_Ranchi @JharkhandPolice #RANCHI… pic.twitter.com/GHZfzdRNQ0
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 24, 2025
अजय लुचान को ED रांची जोन का संयुक्त निदेशक नियुक्ति किया गया
इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कूल वैन तेज रफ्तार में कट ले रहा था, वहीं अपने लेन में उस अधिकारी का स्कार्पियो चला आ रहा था। कट पर बिना इंतजार किये या आगे-पीछे देखे ही स्कूल वैन के ड्राइवर ने टर्न ले लिया जिस वजह से स्कार्पियों से उसकी टक्कर हो गई। जिस तरह से जोरदार टक्कर हुई उसमें वैन में सवार स्कूली बच्चे तो बच गये लेकिन ड्राइवर इमरान की जान चली गई। इस टक्कर में एक स्कूली छात्र भी घायल हो गया। इस हादसे के लिए शुरू में स्कार्पियों सवार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था लेकिन सीसीटीवी फुटेज आने के बाद स्पष्ट हो गया कि स्कूल वैन के ड्राइवर की लापरवाही इस हादसे के लिए ज्यादा जिम्मेदार था, जिसकी इस दुर्घटना में मौत हो गई।