रांची: अजय लुचान को प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोन का संयुक्त निदेशक नियुक्ति किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू ने ईडी में प्रवर्तन के अतिरिक्त निदेशक के रूप में निम्नलिखित अधिकारियों की नियुक्ति को चार वर्ष की अवधि के लिए मंजूरी दी है।
पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की कांग्रेस में घर वापसी, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दिलाई सदस्यता
• राकेश कुमार सुमन, आईआरएस (आईटी: 2009)
• अवनीश तिवारी, आईआरएस (आईटी: 2009)
• मयंक पांडे, आईआरएस (आईटी: 2009)
• अभ्युदय ए. आनंद, आईआरएस (आईटी: 2009)
• रवि तिवारी, आईआरएस (सीएंडआईटी: 2009)
• विनय कौशल, आईआरएस (आईटी: 2011) 27 जनवरी, 2027 तक