रामगढ़ः जिले के मांडू कुजू क्षेत्र के तोपा परियोजना में स्टील टू ग्रेड कोयला के स्टॉक में भीषण आग लग गई हैै। स्टॉक से उठ रही आग की लपटों से पूरे खदान एरिया में अंधेरा छा गया है। वहीं प्रबंधन के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए दमकल, होलपैक पानी टैंकर, डोजर की मदद लेकर आग पर काबू पाने की कोशिशें हो रही है। लेकिन जिस गति से आग की लपटें फैल रही है, अधिकांश कोयला राख में तब्दील होने की संभावना बढ़ते जा रही है। जानकारी के अनुसार, उक्त स्टॉक में लगभग एक लाख मिट्रिक टन कोयले का स्टॉक है।
मंत्री के पहुंचने से पहले ही गुल हो गई बिजली, चमरा लिंडा हो गए पसीने-पसीने, बिना निरीक्षण के ही लौटना पड़ा
पिछले चार दिनों से धुआं निकल रहा था, इसके बावजूद प्रबंधन बेखबर रही। सोमवार को जब कोयला स्टॉक से आग तेजी के साथ फैलने लगी और आग की लपटें तेज हो गई तो प्रबंधन की नींद खूली। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। आश्चर्य की बात ये है कि इतनी मात्रा में कोयला के स्टॉक में आग लगने के बाद भी परियोजना के पदाधिकारी और खान प्रबंधन छुट्टी पर चले गए है।
झारखंड के चर्च में लूटपाट, तीन पादरियों को लाठी से पीटा, लगवाएं धार्मिक नारे
मामले को लेकर परियोजना के कार्यकारी परियोजना पदाधिकारी तथा खान प्रबंधक से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल नहीं उठाया । वहीं महाप्रबंधक से संपर्क साधने पर पता चला कि वे सीसीएल मुख्यालय में मीटिंग में शामिल होने गए हैं। अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कोयले के स्टॉक केदला वाशरी में डिस्पैच किया जा रहा था। पिछले एक माह से मुख्यालय रांची के निर्देशानुसार डिस्पैच बंद होने के कारण कोयला का स्टॉक जमा हो गया और आग लगी है।
रामगढ: CCL तोपा परियोजना के स्टील टू ग्रेड कोयले के स्टॉक में लगी भीषण आग में एक लाख मिट्रिक टन कोयले का अस्तित्व खतरे में@CCLRanchi #Jharkhand #JharkhandNews pic.twitter.com/TqB9rbElhS
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 10, 2025