रांची : बिजनेस कल्स्टर ऑफ इंडिया की 17वीं बैठक रांची में हुई। इस बैठक में क्रिसमस और नये साल में रांचीवासियों को दिये जा रहे BCI परिवार की ओर से हो रहे छूट और गिफ्ट हैंपर की जानकारी दी गई। बिजनेस क्लस्टर ऑफ़ इंडिया के माध्यम से इसके संरक्षक किशोर मंत्री के द्वारा चार नए महिला उद्यमियों , जया कुमारी, मीनाक्षी श्रीवास्तव , स्नेहा कुमारी सोनाली चौधरी को व्यापार में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए महिला उद्यमी सम्मान से सम्मानित किया l
किशोर मंत्री के द्वारा ऑनलाइन व्यापार को ऑफलाइन व्यापार से किस तरह मत दी जा सकती है ,अपने फायदे को कम करके एवं अपने खर्चों को कम करके , किस तरह इसमें हम लोग व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में टिक सकते हैं इस पर गहन चर्चा हुई l इसमें फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं बिजनेस क्लस्टर आफ इंडिया के अध्यक्ष धीरज ग्रोवर, सचिव रमेश कुमार, डायरेक्टर अजय कुमार एवं शिवकुमार शामिल थेl